लंदन । ब्रिटेन में भारतीय मूल के दो लोगों को जल्द सड़ने गलने वाली चीजों की खेप में छिपाकर देश में कोकीन, गांजा और सिगरेट की तस्करी करने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के आइलवर्थ क्राउन कोर्ट में 71 दिनों की सुनवाई के बाद नवंबर में दोषी ठहराए जाने के बाद आनंद त्रिपाठी (61) और वरुण भारद्वाज (39) दोनों को क्रमशः 19 साल और 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
उन्हें ड्रग्स की तस्करी के अलावा तीन तारीखों में तस्करी की गई 1.86 करोड़ सिगरेटों पर आयात शुल्क और वैट में 97,74,220 पाउंड का भुगतान नहीं करने के लिए भी सजा सुनाई गई थी। अदालत को बताया गया कि दोनों ने सितंबर 2021 और नवंबर 2022 के बीच चार शिपमेंट में 272.86 किलोग्राम कोकीन और 2,503.36 किलोग्राम भांग का आयात किया। एक शिपमेंट में घाना से आयातित रतालू के बीच छिपाकर रखी गई दो टन से अधिक भांग थी।