ड्राई-डे के दिन ढाबे में बिक रही थी शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा…

छत्तीसगढ़ महासमुंद

महासमुंद । ड्राई-डे के दिन शराब परोसने वाले ढाबे में आबकारी विभाग ने छापा मारकर देशी-विदेशी मदिरा जब्त कर ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के दिन शुष्क दिवस शुष्क दिवस घोषित किया गया था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सांकरा के नायक ढाबा में अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

सूचना पर तत्काल आबकारी टीम आबकारी वृत्त सांकरा ने वहां दबिश देकर ओडिशा निर्मित विदेशी मदिरा मात्रा 3.640 लीटर तथा छत्तीसगढ़ निर्मित विदेशी मदिरा मात्रा 0.750 लीटर कुल मात्रा 4.390 लीटर विदेशी मदिरा जब्त कर आरोपी महेन्द्र कुमार नायक साकीन नायक ढाबा साकरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम किया। उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक विकास बढ़ेन्द्र आबकारी मुख्य आरक्षक कुंज राम ध्रुव एवं आबकारी स्टाफ पिथौरा उपस्थित थे।