नारायणपुर । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् मंगलवार को सीएमओ आशीष कोर्राम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद् नारायणपुर अंतर्गत सफाई कर्मियों, स्वच्छता दीदियों, स्कूली बच्चे समूह की महिलाओ के द्वारा वार्ड क्रमांक 13 में स्थित सामुदायिक सह सार्वजनिक शौचालय का भ्रमण कर सफाई अभियान चलाया गया।
अधिकारियों द्वारा सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के आसपास जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों को इन सुविधाओं के स्थानों के बारे में बताया जा रहा है। क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत नगर में स्थित सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय, मूत्रालय के बेहतर रख- रखाव करने के साथ ही यूरिनल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था देखी जा रही है। नगर पालिका परिषद् नारायणपुर, सीएमओ आशीष कोर्राम ने बताया कि स्वच्छता के प्रति नम्बर वन स्थान प्राप्त करने के लिए संकल्पित है और इसी दिशा में अग्रसर होकर स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
दरअसल कलेक्टर अजीत वसंत ने शासकीय कार्यालयों एवं परिसरों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ और सुन्दर बनाकर रखने के निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छ भारत अभियान) के तहत सभी जिला अधिकारियों को अपने और अपने अधीनस्थ कार्यालय तथा परिसर को साफ सुथरा रखने, कंडम वाहनों की नीलामी, पुराने कंप्यूटर, फर्नीचर एवं अनुपयोगी सामग्रियों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाया जा सके।
उन्होने अधीक्षक भू-अभिलेख को कलेक्ट्रेट परिसर में गुड़ाखू करने वालों और पान, गुटखा एवं तम्बाखू खाकर दीवारों तथा शौंचालयों आदि स्थानों पर थूकने वालों की पहचान करने और ऐसा करते हुए पाए जाने पर उन पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तहत सभी जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।