कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

छत्तीसगढ़ बलोदा बाजार

बलौदाबाजार । कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में  लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म  प्रकरणों की जांच कर समय- सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

जन-चौपाल में  विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम लटुवा निवासी मनहरण वर्मा ने जमीन अधिग्रहण का  मुआवजा राशि भुगतान हेतु  आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम चांदन निवासी टीकम सिहं नायक ने फड़ प्रभारी चांदन के द्वारा अवैध रूप सेे धान विक्रय करने की शिकायत की । इसी तरह ग्राम पनगांव निवासी रविशंकर साहू ने  शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों को समय -सीमा के भीतर आवेदनों को निराकरण के निर्देश दिए है। जनचौपाल का लाभ लेने लोग दूर दूर से जिला कार्यालय  पहुँचते है।