1st T20I IND Vs SA: पहला टी-20 आज, जानिए कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला

खेल

नई दिल्ली ।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है, जब डरबन में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

सवाल यही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारेंगे। बता दें, टी-20 के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज शामिल नहीं हैं। सलामी बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/रुतुराज गायकवाड़।

मध्यक्रम: श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा

गेंदबाज: दीपक चाहर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार।

डरबन में हार-जीत का 50-50

यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। यहां हुए पिछले 19 T20I में से 8 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं इतने ही मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए है। यही कारण है कि कप्तान सूर्यकुमार टीम कॉम्बिनेशन पर खास ध्यान दे रहे हैं।