Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/

रासेयो की महिला एवं पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम फत्तेगंज 07 दिसम्बर से

कोरबा छत्तीसगढ़


कोरबा
अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की महिला एवं पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम फत्तेगंज, विकासखंड करतला, जिला कोरबा में दिनांक 07 से 13 दिसम्बर तक “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” थीम पर आयोजित होने जा रहा है। संस्था प्राचार्य डॉ.साधना खरे के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा रासेयो विश्विद्यालय, समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, जिला संगठक डॉ.वाय.के.तिवारी के निर्देशन में रासेयो स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित होने जा रहे उक्त शिविर में छात्रों के नैतिक एवं चारित्रिक विकास, फायर सेफ्टी एवं सुरक्षा, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों की जानकारी, जल संरक्षण, नशा मुक्ति हेतु मुहिम, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पोषण जागरूकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान एवं विभिन्न जागरूकता गतिविधि आयोजित की जावेगी साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जावेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बी.एल.साय, लाइब्रेरी ऑफिसर दीपक टेकाम, कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल, मधु कंवर सहित स्वयंसेवक निखिल, हुमांशु, लालूराम, हर्षवर्धन, ऋचा, सुष्मा इत्यादि प्रयासरत हैं।