- अब रनवे पर नहीं घुस सकेंगे जानवर
- कोरबा।
शहर के रूमगरा में स्थित हवाई पट्टी का लंबे समय बाद कायाकल्प हुआ हैं। हवाई पट्टी के अंदर रनवे पर कोई अनाधिकृत व्यक्ति या जानवर न पहुंचे इसके लिए चारों ओर कंटीले तार से फेंसिंग कराने के साथ ही ग्रीन नेट लगाया गया हैं। सुरक्षित तरीके से प्लेन की लैंडिंग व टैक ऑफ हो सके इसके लिए रनवे के आसपास साफ-सफाई कराकर अब नए सिरे से डामर की टायरिंग कराई गई हैं। आने वाले विजिटर के लिए बने रेस्ट रूम का भी रंग-रोगन किया गया हैं। आसमान से कोरबा के हवाई पट्टी होने का पता चल सके इसके लिए चबूतरा बनाकर “KORBA” लिखा गया हैं, जिससे आसमान पर उड़ रहे विमान से शहर का पता चल सके। इस तरह कायाकल्प से हवाई पट्टी की सुंदरता बढ़ गई है। हवाई पट्टी पर अभी बालको व शासन के प्लेन उतरते हैं लेकिन आने वाले दिनों में कर्मशियल उड़ान भी शुरू हो जाएगी।