एसईसीएल क्वार्टर का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचा परिवार

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा

जिले में एसईसीएल दीपका गेवरा कॉलोनी में क्वार्टर का छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। जर्जर मकानों के चलते एसईसीएल कर्मियों में भारी आक्रोश हैव्याप्त हैं। घटना की सूचना पर एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक, दीपका गेवरा कॉलोनी के एमडी 565 क्वॉटर में एसईसीएल कर्मचारी रहते हैं। वे गेवरा परियोजना में सीनियर सर्वेयर के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार की शाम वे ड्यूटी कर घर पहुंचे ही थे कि अचानक क्वार्टर का सामने वाला छज्जा भरभराकर गिर गया। वहीं छज्जा गिरने की तेज आवाज सुनकर कॉलोनी वासी वहां दौड़े चले आए। एसईसीएल कर्मचारियों ने बताया कि कई घर इतने जर्जर हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वे डर के साए में जी रहे हैं। वहीं पीडि़त ने बताया कि घटना के वक्त घर के आंगन में उनके 2 बच्चे खेल रहे थे, जो बाल-बाल बच गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।