पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना का रिहर्सल

कर्वधा छत्तीसगढ़

कवर्धा । विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया तथा 72-कवर्धा की मतगणना की तैयारी कृषि उपज मण्डी परिसर में पूरी हो गई है। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया के मतगणना प्रेक्षक हरी कुमार केशरी और विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा की मतगणना प्रेक्षक रमीसेट्टी श्रीलता तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के उपस्थिति में पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर ने मतगणना कार्यों की बैठक व्यवस्था से लेकर सभी कार्यों का अभ्यास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी संदीप ठाकुर, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी पी सी कोरी, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले, आकांक्षा नायक उपस्थित थे।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा के मतों की गणना के लिए 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है। इसी तरह डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया के लिए 03 टेबल एवं 72-कवर्धा के लिए 04 टेबलों की व्यवस्था की गई है। डाक मतपत्र जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं, जिसे 03 दिसंबर को प्रातः 5 बजे अभ्यर्थी/अभिकर्ता की उपस्थिति में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल में ले जाने के लिए परिवहन किया जाएगा, जिसकी सतत् वीडियोग्राफी की जाएगी। कृषि उपज मण्डी स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम को मतगणना ऑब्जर्वर एवं अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रातः 7.00 बजे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खोला जाएगा। सम्पूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी के निगरानी में की जाएगी।  


ईवीएम मतों की गणना प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ की जाएगी। प्रत्येक 7 टेबल के लिए एक सहायक रिटर्निग आफिसर एवं गणना के लिए प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक, 01 गणना सहायक एवं 01 माईक्रो ऑब्जर्बर की नियुक्ति की गई है। ईवीएम मतों की गणना विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया 19 चक्र में एवं 72-कवर्धा 20 चक्रों में पूर्ण होगी। ईवीएम मतों की गणना पूर्ण होने के पश्चात् भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य रूप से प्रत्येक विधानसभा के रेण्डमली चयनित 05-05 वीवीपैट पर्चियों की गणना भी की जाएगी। इसके लिए वीवीपैट काउंटिंग बूथ (वीसीबी) तैयार की गई है। वीसीबी के सम्पूर्ण कार्य सीसीटीवी के निगरानी में किए जाएंगे।  

मतगणना स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्तर पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रवेश द्वार, मध्य स्थान पर एवं गणना हाल के सामने सुरक्षा दल के साथ रहेंगें। प्रथम स्तर पर जिला पुलिस बल, द्वितीय स्तर पर सीएपीएफ एवं तृतीय स्तर पर अर्द्धसैनिक केन्द्रीय बल की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं निगरानी के लिए 22 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर के समीप अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल दल आवश्यक दवाओं के साथ उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक चक्र के मतों की गणना की एन्ट्री इन्कोर साफ्टवेयर के माध्यम से आयोग के वेबसाईट में किया जाएगा। आम जन भी रिजल्टडॉटएनआईसीडॉटइन के माध्यम से देख सकते है।