CGPSC : 242 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ रायपुर

1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

रायपुर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए 242 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। विज्ञापन में आयोग ने परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है। आवेदन एक दिसंबर से लिए जाएंगे। पीएससी का विज्ञापन जारी होने के बाद जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर छात्रों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीजी पीएससी में इस बार अलग अलग विभागों के निरीक्षकों के पद ज्यादा है। डिप्टी कलेक्टर के मात्र 8 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जबकि डीएसपी का एक भी पद नहीं है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें डिप्टी कलेक्टर, जेल सुपरिंटेंडेंट, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, आबकारी अधिकारी और खाद्य अधिकारी जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा डीएसपी के लिए कोई पद नहीं निकली गई है। विज्ञापन के अनुसार सबसे अधिक सहकारीता निरीक्षक के 44 पद निकाले गए हैं। जबकि नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी।
डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाती विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली है। राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2023 के राज्य सेवा की परीक्षाओं को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए भी संभावित तारीखों का ऐलान किया है। मेन्स परीक्षा की संभावित तारीखों की बात करें तो इसे जून में तय किया जा सकता है। संभवत: 13, 14, 15, 16 जून 2024 को मेन्स परीक्षा होगी।
1 से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत एक दिसंबर 2023 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2023 रात्रि 11.59 बजे तक कैंडिडेट्स आवेदन भर सकते हैं। इस लिहाज से आवेदकों को आवेदन करने के लिए 30 दिन का समय मिलेगा। अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।