चक्रवात के चलते बदला मौसम, राजधानी में पड़ रही फुहार….

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । राज्य में मंगलवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी में सुबह से बदली छाई रही और दोपहर बाद से हल्की फुहार जारी है। सर्दी के मौसम में बारिश ने कंपकंपा देने वाली ठंड का एहसास करा दिया है। सुबह के कोहरा और ठंड ने संकेत दिया कि आने वाले दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

बता दें कि रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है और कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की यह संभावना बंगाल की खाड़ी और मध्य प्रदेश में बने चक्रवात के कारण है। हवा में नमी और हल्की बारिश के कारण यहां अचानक ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो 29 नवंबर के बाद सरगुजा क्षेत्र में ठंड का बढ़ने लगेगा। आसमान में छाए बादलों के कारण तापमान में गिरावट आएगी। जिस कारण से आने वाले सप्ताह में इस इलाके में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ ठिठुरन भी बढ़ेगी।