कांकेर । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतों की गणना आगामी रविवार 3 को की जाएगी। इसी क्रम में मतगणना के लिए मतगणना दलों का रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रविवार दोपहर 12.30 बजे रैंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के लिए 14-14 सुपरवाइजर और इतने ही गणना सहायक होंगे, जबकि 6-6 रिजर्व अधिकारी रहेंगे। इसी तरह डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) हेतु कुल 9 टेबल पर 9 सुपरवाइजर और 18 गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए रिजर्व में 3 सुपरवाइजर और 6 गणना सहायक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि गणना टेबल पर कुल 42 और पोस्टल बैलेट टेबल हेतु 9 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा क्रमशः 8 और 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिजर्व के तौर पर तैनात किए गए हैं।