आटो डीलरों के खिलाफ कार्रवाई, 3 कार जब्त

कोरबा छत्तीसगढ़
  • नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर I
सड़क और फूटपाथ पर कार पार्क कर अतिक्रमण करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ आज नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई किया। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर व्यापार विहार में पांच आटोडीलरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर पार्क तीन कारों को जब्त किया और भविष्य में चारपहिया वाहनों को सड़क पर नहीं रखने की चेतावनी दी गई है। (पढ़ते रहिये खासखबर डॉट न्यूज़ )
शहर में पुराने कार की खरीदी बिक्री करने वाले आटो डीलर अक्सर बेचने के लिए रखें चारपहिया वाहनों को अवैध रूप से सड़क और फूटपाथ पर डिस्प्ले के तौर पर रखे रहते है।

जिससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने आज निगम की टीम को ट्रैफिक पुलिस की मदद से कार्रवाई करने भेजा। जिससे व्यापार विहार के पांच डीलरों की गाड़ियों को हटाया गया है और चेतावनी दी गई है।