भारी पुलिस बल व सशस्त्र जवानों की रहेगी तैनाती
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के चौथे आम चुनाव दो चरणों में संपन्न होने के बाद आगामी 3 दिसंबर को बहुप्रतिक्षित मतगणना की जानी है। इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आईटी कॉलेज में कराये जाने की तैयारी शुरू कर दी है। कड़े पहरे में भारी पुलिस बल व सशस्त्र जवानों की तैनाती में सारी कार्रवाई उस दिन संपन्न कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरव कुमार तथा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला मतगणना स्थल आईटी कॉलेज का मुआयना करने के बाद वहां के स्ट्रॉंग रूम में रखी गई ईवीएम मतपेटियों की सुरक्षा के लिए मतदान के बाद से ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करा दी है। अब आने वाले 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर जिला बल के एवं राज्य के अन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों से मंगाए गए 1000 के लगभग पुलिस जवानों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के कड़े पहरे के मध्य मतगणना की प्रक्रिया सुबह से शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात पुलिस भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पुलिस अधीक्षक के द्वारा चार्ट में जारी किये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप निभाएंगे। मतगणना के दिन किन-किन लोगों को कहां और किस प्वाइंट पर लगाया जाना है उसकी भी चार्ट लिस्ट तैयार की जा रही है। पूरी तैयारी होने के बाद इसका रिहर्सल भी किया जाएगा।