BIG BREAKING : आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की गई जान

छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़।
आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा खेलते खेलते सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और 10 फिट गहरे टैंक में गिर गया। बताया जा रहा है कि टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम आसरा का है। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने के लिए ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर आया था। दोपहर में खेलते खेलते मासूम आंगनबाड़ी केंद्र में बने सेप्टिक टैंक में जा पहुंचा और उसमें गिर गया। घटना बुधवार 22 नवंबर के दोपहर की है।
बच्चे की डूबने की सूचना जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र में फैली तो बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और पानी से उसे निकाला गया। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही सैप्टिक टैंक में ढक्कन क्यों नहीं लगाया गया था, इसकी जांच भी की जा रही है।