छह आदतन बदमाशों का जिलाबदर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

धारदार हथियार के साथ 67 पकड़े गए

आचार संहिता के बाद पुलिस ने तेज की कार्रवाई

तीन हजार 376 लोगों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

बिलासपुर।
पुलिस ने 10 महीने से निजात अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की। साथ ही बदमाशों को जेल भेजा गया। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस दौरान शराब के अवैध परिवहन और कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही बदमाशों की जानकारी जुटाकर उन्हें जेल भेजा गया। इस बीच 67 लोगों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने 15 हजार 274 लीटर शराब जब्त की है। वहीं, आबाकारी अमले ने चार हजार लीटर अवैध शराब जब्त की। इस दौरान 76 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बदमाशों को थाने बुलाकर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने समझाइश दी गई। इसका कोई असर नहीं होने पर तीन हजार 376 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसमें 319 लोगों के खिलाफ निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्रवाई की गई। विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने छह आदतन बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। यह कार्रवाई आचार संहिता लगने के बाद की गई है।