स्वयंसेवक लालूराम ने ग्रामीणों को ट्रैफिक नियम के बारे में किया जागरूक

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा I शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कॉलेज कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सी प्रमाण पत्र हेतु प्राचार्य डॉ.साधना खरे के संरक्षण में स्वयंसेवक अलग-अलग विषयों को लेकर आम जनता को जागरूक कर रहे हैं । रासेयो संयोजक डॉ.बी.एल.साय व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय कुमार पटेल एवं प्रो.मधु कंवर के मार्गदर्शन में ग्रुप लीडर स्वयंसेवक लालूराम के द्वारा ग्राम सराई सिंगार में सड़का सुरक्षा एवं यातायात नियम के बारे में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जागरूकता लाया जा रहा है एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों पर माप दण्ड की राशि बतायी लोगों को उनके द्वारा बताया जा रहा है।


आज की युग को देखते हुए रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं और अनगिनत दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए एनएसएस के स्वयंसेवक लालूराम मंझवार द्वारा बताया गया कि होने वाली दुर्घटना का मुख्य कारण ग्रामीण लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर कम जानकारी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन है। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। शराब व धूम्रपान का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। मोबाइल फोन से बात करते हुए ना चलाएं। बाइक चलाते हुए हेलमेट व कार चलाते हुए सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। पैदल चलने वाले लोगों को जेबरा क्रासिंग का उपयोग करनी चाहिए इत्या, ट्रैफिक के सम्पूर्ण नियमों के बारे में बताया गया तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मापदंड की राशि भी बताई गई। जिसमें ग्रामवासी कलेश्वर सिंह मंझवार, संतोष सिंह, गौतम सिंह, शुकुल सिंह भवन सिंह, गुरुवार सिंह, चमरा राम आदि लोग उपस्थित रहे। लालूराम मंझवार के इस उत्कृष्ट जागरूकता कार्य, स्वभावी, समर्पण और निःस्वार्थ जन सेवा से ग्रामीणजन के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टॉफ, साथी स्वयंसेवकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।