भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ननि क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क
कोरबा।
कोरबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान श्री देवांगन ने वार्डवासियों से अपील किया कि विधानसभा चुनाव में एक बार उन्हें सेवा करने का मौका दें। वे पहले भी जनता की सेवा कर चुके हैं और फिर से यह अवसर चाहते हैं ताकि पिछले 10 वर्षों के नगर निगम और 15 साल के विधायक कार्यकाल में व्याप्त समस्याओं से जनता को छुटकारा दिला सके। श्री देवांगन ने कहा कि उन्होंने कोरबा विधानसभा के लिए तैयार अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है कि राखड़ और रेत की समस्या से कोरबावासियों को छुटकारा दिलाएंगे।
श्री देवांगन ने कहा कि कोरबावासियों को राखड़ की गंभीर समस्या रोड में उड़ती धूल से मुक्ति दिलाकर शहर को स्वच्छ एवं साफ रखेंगे।
रेत घाट को खुलवाया जाएगा ताकि उचित कीमत में कोरबावासियों को रेती मिल सकें। अवैध उत्खनन अवैध वसूली को रोका जाएगा। शहर की सडक़ों पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में विद्युतीकरण बिजली की समस्या का समाधान व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। हर घर में नल-जल योजना को पहुंचाया जाएगा। हर गली मोहल्ले में रोड, नाली, सिवरेज का निर्माण एवं मरम्मत कराया जाएगा। सभी समाज के लोगों के लिए सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन का निर्माण एवं निर्मित भवन का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। सभी वार्डों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। हर वार्ड में शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कार्यकर्ता एवं समर्थक भी घर-घर और वार्ड-वार्ड जाकर पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।