17वें सिविले सर्वेंट दिवस : प्रदेश के 2 IAS अधिकारी अनुराग व भुवनेश ने जीता अपने काम से दिल

17वें सिविले सर्वेंट दिवस : प्रदेश के 2 IAS अधिकारी अनुराग व भुवनेश ने जीता अपने काम से दिल

पीएम मोदी ने किया सम्मानित जानें कौन हैं अनुराग व भुवनेश नई दिल्ल// राजधानी के विज्ञान भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव और UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार को 17वें सिविले सर्वेंट दिवस पर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों को उनके नवाचार के लिए प्राइम […]

पीएम मोदी ने किया सम्मानित

जानें कौन हैं अनुराग व भुवनेश

नई दिल्ल//
राजधानी के विज्ञान भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव और UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार को 17वें सिविले सर्वेंट दिवस पर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों को उनके नवाचार के लिए प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया गया।
अनुराग श्रीवास्तव को भारत सरकार द्वारा इनोवेशन स्टेट की कैटेगरी में वर्ष-2023 के लिए सम्मानित किया गया है। 1992 बैच के आईएएस अफसर अनुराग श्रीवास्तव को यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर के इस्तेमाल के अभिनव प्रयोग के लिए दिया गया। इसी तरह 1995 बैच के आईएएस भुवनेश कुमार को यूआईडीएआई के सीईओ पद पर रहते हुए ई-केवाईसी और फेस आथेंटिकेशन व जीवन प्रणाण पत्र के संबंध में नई पहल करने के लिए सम्मानित किया गया है।
दोनों अधिकारी इस समय उत्तर प्रदेश में तैनात हैं। इतना ही दोनों उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। भुवनेश कुमार इस वक्त केंद्र में प्रतिनियुक्ति में हैं और यूपी में सचिव वित्त के अलावा सचिव एमएसएमई और प्राविधिक शिक्षा विभाग में सचिव पद पर रह चुके हैं। नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह को दिव्यांगों के लिए लाइब्रेरी बनाने और बहराइच डीएम मोनिका रानी को प्रशासनिककार्यों के लिए प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कौन हैं अनुराग श्रीवास्तव

Korba Hospital Ad
अनुराग श्रीवास्तव यूपी कैडर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 1991 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और उनका चयन भारतीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए किया गया। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन परियोजना में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आईएएस अनुराग श्रीवास्तव यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की है। वह अपने 23 साल के प्रशासनिक करियर में वह रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या और कानपुर नगर जैसे 10 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।

कौन हैं भुवनेश कुमार

भुवनेश कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कुमार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और गोल्ड मेडलिस्ट रहे। पिछले कई वर्षों से भुवनेश कुमार केंद्र और अपने कैडर राज्य दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। कुमार ने दिसंबर 1993 में सरकारी सेवा में प्रवेश किया। उनकी कुछ प्रमुख नियुक्तियों को उजागर करते हुए, कुमार को बाद में 1996 में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सहायक मजिस्ट्रेट और सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया।

इसलिए दिया जाता है यह पुरस्कार

यह पुरस्कार देश भर के उन चंद चुनिंदा आईएएस अफसरों को दिया जाता है, जो उत्कृष्ट कार्य करते हैं। इस पुरस्कार की शुरूआत भारत सरकार द्वारा असाधारण और अभिनव कार्यों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए की गई है। इसमें तहत कम से कम पांच प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पुरस्कार के लिए चुना जाता है।

 

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News