Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले में अब तक 946.6 मिमी वर्षा दर्ज

राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक 946.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक पूरे राजनांदगांव जिले में कुल 135.2 मिमी औसत बारिश हुई है। जिले के सभी 7 तहसीलों में 3 जुलाई 2024 को औसत 7.7 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा लाल बहादुर नगर तहसील में 31 मिमी दर्ज की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा लाल बहादुर नगर तहसील में 210 मिमी हुई हैं।भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार 3 जुलाई को डोंगरगढ़ तहसील में 3.3 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 31 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 4.4 मिमी, घुमका तहसील में 1.5 मिमी, छुरिया तहसील में 8.2 मिमी, कुमरदा तहसील में 3 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक डोंगरगढ़ तहसील में 131.5 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 210 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 137.5 मिमी, घुमका तहसील में 204.5 मिमी, छुरिया तहसील में 91.2 मिमी, कुमरदा तहसील में 115 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 56.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Popular Articles