Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 90 आवेदन

कांकेर। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनीं और उनके नियमानुसार निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन में पुल निर्माण, सीसी रोड निर्माण, डामरीकरण सड़क निर्माण करने, राजस्व रिकार्ड दुस्स्त करने, आवासीय मकान दिलाने, रोजगार प्रदान करने, राकन कार्ड बनाने, अवैध कब्जा हटाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, हैण्डपंप खनन करने तथा विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत चारामा के ग्राम गोटीटोला के ग्रामीणों द्वारा गोटीटोला में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार ग्राम कानापोड़ के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में शाला विकास प्रबंधन समिति का गठन करने, ग्राम हरनपुर के बिमला बाई द्वारा बीपी राशन कार्ड बनवाने, झुनियापारा निवासी सुजाता डेविड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि दिलवाने, गाम परसोदा निवासी दादूराम हिरवानी द्वारा अपने निजी भूमि से विद्युत पोल हटवाने के लिए आवेदन किया गया। इसके अलावा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत छोटेबोदेली के ग्राम मन्हाकाल के ग्रामीणों द्वारा बाजार शेड, मुरमीकरण, हैण्डपंप खनन, उप स्वास्थ्य केन्द्र और धान उपार्जन केन्द्र संचालन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसी क्रम में ग्राम हरनपुर के ईश्वरी गोटा ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, दुर्गूकांदल अस्पताल में रसोईयों द्वारा 13 माह से अप्राप्त राशि दिलवाने, ग्राम पंचायत ईरागांव के ग्रामीणो ंद्वारा ग्राम साल्हे-कोसमापारा से मरदेल तक 3.30 किलोमीटर पर डामरीकरण करने, ग्राम भैंसाकन्हार (डू) की गलियों में सीसी रोड़ निर्माण करने, ग्राम भुसकी रोडपारा से बड़ेपारा के बीच नाला में पुल निर्माण कराने, ग्राम भुरकादुगूम को राजस्व रिकार्ड एवं ऑनलाईन में जोड़ने सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डीएफओ डी.पी. साहू, हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बीएस उईके, जितेंद्र कुर्रे, सभी अनुविभाग के एसडीएम सहित विभागों के जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles