Saturday, February 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस की रेड में 9 जुआरी गिरफ्तार, पौने 7 लाख बरामद…

रायपुर । जुआ-सट्टा के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी जुआरी ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 6,81,500 रुपये नकदी बरामद हुई है। मामला अभनपुर थाना का है।

जानकारी के अनुसार 16 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उइके एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा और जुआ खेलते 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 6,81,500/-रू. ताशपत्ती एवं 9 नग मोबाईल जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 227/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
01.    विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
02.    रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।

03. प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।

04. राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।

05. विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।

06. राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।

07. जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।

08. अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।

09. हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रभारी ए.सी.सी.यू., सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा आर. महिपाल सिंह तथा थाना अभनपुर से उनि. सोमन लाल सिन्हा, धनश्याम सिन्हा, प्रआर दिलीप भतपहरी, आर. रामकृष्ण राठौर एवं हरिश चन्द्र कोसले की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles