Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) के लिए आ रवाना होंगे 850 तीर्थयात्री

दुर्ग । श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। तीर्थयात्रियों का दल 22 अगस्त 2024 को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना होगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अमित सिंह परिहार ने बताया कि रामलला दर्शन पश्चात् तीर्थयात्रियों का दल 25 अगस्त 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग से 07, भिलाई से 07, भिलाई-चरोदा से 07, रिसाली से 07, नगर पालिका परिषद जामुल से 03, कुम्हारी से 03, अहिवारा से 03, अमलेश्वर से 02, नगर पंचायत धमधा से 02, पाटन से 02, उतई से 02, जनपद पंचायत दुर्ग से 45, पाटन से 45 और धमधा से 45 श्रद्धालु शामिल किए गए है। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे जन प्रतिनिधियों द्वारा स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles