Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बालिका छात्रावास की 60 छात्राएं बीमार, 2 केयर टेकर भी अस्पताल में भर्ती

बांसी पुलाव खाने से बिगड़ी तबियत

मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित NGNTU का मामला

अमरकंटक/अनूपपुर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में देर रात बालिका छात्रावास के भोजनालय (मेस) में भोजन करने के बाद लगभग 60 छात्राएं बीमार हो गईं। सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत पर तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दो केयरटेकर भी भर्ती कराई गई हैं। जानकारी अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में रात का भोजन करने छात्राएं मेस में गई, जहां उन्हें सुबह का पुलाव परोसा गया। इसे खाने के बाद सभी छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगीं। डॉक्टरों ने इसे फूड प्वाइजनिंग बताया।अभी तक किसी को भी अन्य अस्पताल में रेफर नहीं किया गया है। फूड इन्फेक्शन का मामला हो सकता है। कैंपस के डॉक्टरों के अनुसार, मौसम का बदलाव भी एक कारण हो सकता है। छात्राओं में फूड इंफेक्शन के लक्षण थे, लेकिन अधिकतर छात्राएं स्वस्थ होकर अपने छात्रावास में है। विश्वविद्यालय और डॉक्टरों की टीम निरीक्षण और जांच के साथ लगातार निगरानी कर रही है।

Popular Articles