रायपुर । चोरी मामले में 5 नाबालिग लड़कों की गिरफ्तारी हुई है। प्रार्थी चंदन कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01.09.2024 को तीर्थयात्रा के लिए गये थे। जहां से वापस आने पर घर पता चला कि घर के खिडकी में लगे ग्रिल फैला हुआ, टूटा हुआ है एवं स्लाइडर ग्लास खूला हुआ है।
प्रार्थी तीर्थयात्रा से घुमकर 08.09.2024 को वापस घर आया और ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के प्रथम तल के दोनो बेडरूम के आलमारी में रखे सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था तथा एक बेडरूम में लकडी के आलमारी के अंदर रखे नकदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात नहीं था।
किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर विधि से संघर्षरत बालकगण को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जो जुर्म स्वीकार करते हुए बताया करना बताये जिसमे दिनांक 11.09.2024 को 02 विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश किया जा चुका है। अन्य फरार विधि से संघर्षरत बालको की पतासाजी हेतु उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना पंडरी से निरीक्षक मल्लिका तिवारी, उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, आरक्षक मुकेश सिंह, दुष्यंत बांधे, मनीष साहू, सत्यप्रकाश साहू, गौतम साहू का टीम बनाकर आरोपी पता तलाश किया। 13.09.2024 को फरार विधि से संघर्षरत बालको को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना बताये। जिसे विधिवत कार्यवाही कर फरार 03 विधि से संघर्षरत बालकों को न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण मे चोरी की मषरूका नगदी रकम 52,000/- रूपये तथा चांदी का 05 जोडी पायल, 03 जोडी चांदी का बच्चों का कंगन, चांदी का सिक्का, चांदी का बिछिया, सोने का एक टूटा हुआ पतला चैन, एक नग सोने जैसा धातु का रानी हार, एक नग सोने का टूटा पतला धातु का चैन बरामद कर जप्त किया गया है।