Sunday, May 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

4 युवती, 3 युवक को पुलिस ने पकड़ा आपत्तिजनक हालत में

मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया पुलिस ने

लाॅज में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़

लाॅज मालिक कार्रवाई के दौरान हुआ फरार

रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने देर शाम छापा मारकर 4 युवती, 3 युवकों को पकड़ा है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। घटना खरसिया थाना इलाके की है।
रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट धरसा रोड इलाके में स्थित एक लाॅज में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने अपना एक पॉइंटर लाॅज में भेजा। पॉइंटर द्वारा लाॅज में देह व्यापार की शिकायत सहीं पाये जाने पर बाहर खड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लाॅज के कमरे में चार युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।
युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। सभी को गिरफ्तार कर खरसिया थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि लाॅज मालिक कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। पुलिस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में की गई। फिलहाल मामले में आगे की जाँच कार्रवाई जारी है।

Popular Articles