Wednesday, May 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चारों शव किए बरामद

मामले की जांच कर रही पुलिस

महासमुंद।
जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों का शव घर में मिला। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं। घर के मुखिया का नाम बसंत पटेल था और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में पदस्थ था।
घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड की है। मृतक बसंत पटेल 40 वर्ष अपनी पत्नी भारती और 11 साल की बेटी सेजल व 4 साल के बेटा कियांश पटेल के साथ रहता था। मृतक बसंत पटेल बागबाहरा छात्रावास में प्यून के पद पर पदस्थ था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे का शव मिला।
घटना किन परिस्थियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि प्यून बसंत कुमार ने पहले अपने पत्नी और बच्चे की हत्या की, फिर खूद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
बताया जा रहा है कि शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बागबाहरा के एच–2 बिल्डिंग के मकान नंबर पांच पर पूरा परिवार रहता था। मकान के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आज काफी देर तक के दरवाजा नहीं खुला। बसंत पटेल दफ्तर भी नहीं गया था। उसके दफ्तर के लोगों ने उसे फोन किया और फोन रिसीव नहीं होने पर ऑफिस का एक कर्मचारी घर पहुंचा। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से जाकर देखने पर बसंत पटेल का शव फांसी पर लटका दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग की अधिकारियों और पुलिस को दी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही घटना की वजह पता चल पाएगी। मौके से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।

Popular Articles