Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वाहन ट्रक से टकराई, 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल, पुलिस जांच में जुटी

घायलों को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

मिर्जापुर//
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वाहन ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा लालगंज-मिर्जापुर रोड पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ है. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने गए थे. शनिवार देर रात वे सभी महाकुंभ से स्नान कर सभी वाराणसी जा रहे थे. उनकी वाहन तेज रफ़्तार में थी. इसी बीच उनका वाहन अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीँ, इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया गया. यहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी.
इस हादसे में मृतकों की पहचान तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के चित्र (44), विशाल (20), वेंकट रेड्डी (40) और माल रेड्डी (40) के रूप में हुई है. जबकि मोतीला (40)संगारेड्डी, तेलंगाना, वीरेंद्र कुमार (32) शंभूपुरा, वाराणसी और राहुल घायल हुए हैं. जिनका का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Popular Articles