Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महाकुंभ : श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत

सागर।
राहतगढ़ थाना क्षेत्र के भोपाल रोड पर मंगलवार सुबह कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए हैं।
टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार की बॉडी को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया। तीनों शवों को राहतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, धार जिले के धर्मपुरी निवासी 6 युवक कार से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे, तभी राहतगढ़ के पास मसूरयाई के मोड पर तड़के सुबह करीब चार बजे उनकी कार सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई।
तेज रफ्तार में हुई इस टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में आगे की सीट पर सवार धरमपुरी जिला धार निवासी 44 वर्षीय अजय जायसवाल, 40 वर्षीय अप्पू उर्फ अरविंद कानून और 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में पीछे बैठे आशीष जायसवाल , सनी जायसवाल और दिनेश केवट घायल हो गए, जिन्हें राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Popular Articles