Sunday, February 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: जहरीली शराब पीने से महिला समेत 3 की मौत…

कोरबा । जहरीली शराब पीने की वजह से महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ने महुआ की जहरीली शराब का सेवन किया था। लेकिन इसे पीने से तीनों की मौत हो गई है। यह पूरा मामला कोटमेरा गांव का बताया जा रहा है।

वेदराम नाम के शख्स के घर पर शराब पी जा रही थी। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। महिला की उम्र 50 साल है, जिसका नाम मालती बाई है। बाकी दो राम सिंह और वेदराम है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का पति चैतराम किसी काम के सिलसिले में करतला गांव गया हुआ था। जब वो घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। उसके पड़ोसी के घर पर तीनों की लाश पड़ी मिली थी। दरअसल, तीनों शराब पीने के साथ मछली भी खा रहे थे। जिसे देख पति के होश उड़ गए। घटनस्थल से महुआ शराब का पाउच, खाली गिलास, चखना के लिए कटोरी और तली मछली मिली है।

इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मामला पहले से ज्यादा साफ हो जाएगा। हालांकि कयास यही लगाया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles