

कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
मुखबिर ने दी होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना
एक महिला शादी शुदा एक विधवा तथा एक कुंवारी लड़की
होटल ग्रेट गैलेक्सी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दतिया//
दतिया की कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए होटल ग्रेट गैलेक्सी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर के द्वारा होटल में चल रहे देह व्यापार की सूचना दी।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मय बल के वहां पहुंचे । तीन अलग अलग कमरों से 3 युवती एवं 3 युवकों को आपत्ति जनक अवस्था में गिरफ्तार किया। जिसमें दो युवक दतिया एवं एक युवक करैरा का निवासी है। महिलाओं में एक महिला शादी शुदा एक विधवा तथा एक कुंवारी लड़की है।
थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। आज होटल पर कार्यवाही करते हुए तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में पाई गईं। होटल से आपत्ति जनक सामान एवं सेक्स वर्धक दवाइयां भी बरामद हुई हैं।