रिश्वत लेते CGST इंस्पेक्टर सहित 3 गिरफ्तार

राजस्थान

जयपुर I
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को ट्रेप की दो बड़ी कार्रवाई हुई। पहली कार्रवाई सीबीआई की ओर से की गई, जिसमें सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर सहित तीन आरोपियों को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई एसीबी ने की, जिसमें एक आईएएस अधिकारी सहित दो अफसरों को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए सीजीएसटी इंस्पेक्टर और दो अन्य दलालों को जोधपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ समय पहले सीजीएसटी की ओर से जोधपुर में एक व्यापारी की फर्म पर सर्च की कार्रवाई की गई थी। जांच के दौरान टैक्स चोरी और अन्य अनियमितताएं सामने आई थी। फर्म पर कार्रवाई नहीं करने और केस को रफा दफा करने की एवज में सीजीएसटी इंस्पेक्टर अंकित ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई। परिवादी व्यापारी द्वारा शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया गया और फिर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया।
जोधपुर के व्यापारी और सीजीएसटी इंस्पेक्टर के बीच जयपुर के एक ज्वैलर ने दलाली का कार्य किया। किशनपोल बाजार स्थित रूप लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप ने परिवादी से रिश्वत की राशि ली। इसमें रूप लक्ष्मी ज्वैलर्स का कर्मचारी अशोक भी संलिप्त था। सीबीआई की टीम ने प्रदीप और अशोक को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाद में यह राशि सीजीएसटी इंस्पेक्टर को दिए जाने पर इंस्पेक्टर अंकित को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।