रक्तदान शिविर में 25 यूनिट खून एकत्रित

छत्तीसगढ़ दुर्ग

दुर्ग ।  कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए के साहू के निर्देशानुशार जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु दुर्ग जिला रक्त केन्द्र के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।  22 जनवरी 2024 को  निस्वार्थ गौ सेवक समिति द्वारा जिला रक्त केंद्र दुर्ग में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल  25 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित किया गया। दुर्ग जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर नेहा नलवाया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में, काउंसलर एंथोनी, वरिष्ठ लैब तकनीशियन रोशन सिंह सुपरवाइजर रूपेश सर्पे, स्टाफ नर्स तरूणा रावत, प्रयोगशाला टेक्नीशियन  तीरथ, दिनेश ,मधुसूदन, सूरज चतुर्थ श्रेणी श्री कौशल साहू, माला देशमुख, समिति से श्री आकाश मजूमदार  आदि की  उपस्थिति व सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया। 25 जनवरी 2024 को समर्पित परिश्रमिक संस्था एवं जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग द्वारा विशाल रक्त शिविर का आयोजन त्रिपेश शर्मा की सुपुत्री  के जन्मदिन  के अवसर पर  जिला ब्लड सेंटर दुर्ग में किया जयेगा। आज के कैंप के सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट कर आगे भी अनवरत रक्तदान किए जाने के हेतु प्रोत्साहित कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।