Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

24 साल का युवक और 22 की युवती ने कार में खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

मेरठ//
उत्तर प्रदेश में मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जागृति विहार एक्सटेंशन 2 में कार के भीतर एक कपल बेहोश हालत में मिला. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दोनों ने सल्फास खा लिया था. मालूम हुआ कि दोनों के परिवार वालों ने अलग- अलग घरों में उनका रिश्ता कर दिया था और जल्द ही दोनों की शादियां होनी थीं.
दरअसल, मृत युवक खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा का 24 साल का एमबीए का छात्र था और एक फाइनेंस कंपनी में लोन विभाग में काम करता था. साथ ही वह अपने चाचा के साथ दुकान पर बैठता था.बताया जा रहा है कि छात्र का पड़ोस के गांव बवनपुरा की 22 साल की एक युवती से लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
युवती मृत छात्र के ही दोस्त की बहन थी.वह खरखौदा में ही एक मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद पर नौकरी करती थी. दोनों में दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ा.इस बीच युवक के परिजनों ने उसका रिश्ता गांव सिखेड़ा में तय कर दिया. बीते सोमवार (12 जनवरी) को उसकी सगाई हो गई और शादी की तारीख तय होनी थी. इधर, युवती के परिजनों ने भी उसकी शादी खरखोदा निवासी एक युवक से तय कर दी थी और 18 जनवरी को ही शादी होनी थी.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles