राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2282 अभ्यार्थी हुए शामिल

कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023  रविवार 11 फरवरी 2024 को दो पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक और अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक कोण्डागांव जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में 2282 अभ्यर्थियों में से 1810 परीक्षा में शामिल हुए और 472 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 1793 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 489 अनुपस्थित रहे।

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र क्रमांक 2201 शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में  300 में 244, परीक्षा केंद्र क्रमांक 2202 शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल कोण्डागांव 450 में 379, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2203 आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल तहसीलपारा कोण्डागांव में 350 में 279, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2204 शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल विकासनगर कोण्डागांव में 300 में 236, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2205 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में 400 में 308 और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2206 चांवरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोण्डागांव में 482 में 364 अभ्यर्थी शामिल हुए।

द्वितीय पाली में परीक्षा केंद्र क्रमांक 2201 शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में 300 में 243 परीक्षा केंद्र क्रमांक 2202 शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल कोण्डागांव 450 में 377, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2203 आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल तहसीलपारा कोण्डागांव में 350 में 275, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2204 शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल विकासनगर कोण्डागांव में 300 में 234, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2205 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में 400 में 305 और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2206 चांवरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोण्डागांव में 482 में 359 अभ्यर्थी शामिल हुए।