Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जैन दादाबाड़ी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप की धूम

रायपुर । खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणि प्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप हेतु मूर्ति , अखण्ड ज्योत व कलश स्थापना के साथ गुरुभक्ति आरम्भ हुई।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि गुरु देव दयाल को मन में ध्यान लगाय , अष्ट सिद्धि नव निधि मिले मन वांछित फल पाय , पंक्तियों से आरम्भ इक्तिसा जाप में श्रद्धालु गुरुभक्ति में सरोबोर हो जाते हैं । प्रतिदिन 9 लाभार्थी परिवारों द्वारा सैकड़ों गुरुभक्तों के साथ चारों दादागुरुदेव की संगमरमर की छत्री के सम्मुख संगीतमय इक्तिसा जाप लगातार 60 मिनट तक किया जाता है। इक्तिसा जाप के साथ प्रतिदिन प्रभु भक्ति के भजन नए गायकों द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं।

प्रतिदिन लक्की ड्रा के माध्यम से तीन श्रद्धालुओं को पुरस्कृत किया जाता है पुरस्कारों के लाभार्थी परिवार , प्रथम पुरस्कार के सुभाष चंद विजय कुमार पुगलिया , द्वितीय स्व तानिष गोलछा के आत्मश्रेयार्थ सुशीला देवी पदम् चंद गोलछा व तृतीय पुरस्कार के अशोक चंद प्रशांत कोचर हैं। दादागुरुदेव इक्तिसा जाप गायक गायिका  निर्मल पारख, विवेक बैद, हुकुमचंद बैद, अवधेश, दिप्ती बैद, पूनम बरमट द्वारा अलग अलग रागों में सामुहिक गाया जाता है। इक्तिसा जाप में पदम गोलछा , विवेक डागा, राकेश चोपड़ा, विवेक बैद, प्रसन्न चोपड़ा, ट्रस्टी निलेश गोलछा, निकेश बरड़िया, डॉ योगेश बंगानी, संतोष झाबक,  राजेन्द्र रांका, श्रीमती मंजू कोठारी, सरला बैद, राधिका सेठिया, सुशीला देवी, मधु पारख, सूरज झाबक, मयूरी गोलछा की सक्रिय उपस्थित है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles