The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news

200 बोरी धान का अवैध परिवहन करते जप्त

छत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के खिलाफ लगातार मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 6 से 23 दिसंबर के बीच खाद्य विभाग और मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा धान जप्ती की कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ के दानसरा में सतीश कुमार अग्रवाल से 28 बोरी,माधोपाली के बजरंग अग्रवाल से 34 बोरी, भौंरादादर के दिलीप कुमार से 33 बोरी, मल्दा “अ” घनश्याम साहू से 50 बोरी एवं उलखर के बलराम चंद्रा से 55 बोरी अवैध धान जप्त किया गया।

इस तरह कुल 200 बोरी धान जप्त कर कृषि उपज मंडी सारंगढ़ में सुपुर्द किया गया। ज्ञातव्य है कि जिले में धान खरीदी कार्यों को लेकर प्रशासन लगातार मुस्तैद है, जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई संयुक्त टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।