Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शिवनाथ नदी पर डूबने से 2 युवकों की मौत

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवकों के शव को पानी से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 दोस्त शिवनाथ नदी पर बने मोखला एनीकट में नहाने गए थे।

इस दौरान दो युवक अचानक से डूबने लगे। युवकों के साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल हुए। दोनों युवकों की डूब गए। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीआर की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद बचाव दल को दोनों युवकों का शव मिला। एसडीआर की टीम ने दोनों युवकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Popular Articles