जांजगीर चाम्पा I 16 को सायबर टीम जांजगीर एवम थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर सूचना मिला की प्रमोद कुमार लहरे एवं सनत कुमार भारद्वाज के द्वारा सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको में कागज पेन से सट्टा पट्टी लिखकर खेला रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी प्रमोद कुमार लहरे को ग्राम देवरी से एवं सनत कुमार भारद्वाज को ग्राम बम्हनी से मौके पर सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खेलाते मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन, 02 नग मोबाईल एव नगदी 12,280/ रुपया गवाहों के समक्ष बरामद किया गया जाकर दोनो आरोपी के विरुद्ध अलग अलग थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 39/2024 एवं 40/2024 धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी प्रमोद कुमार लहरे निवासी देवरी एवं सनत कुमार भारद्वाज निवासी बम्हनी के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 16/01/2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, निरीक्षक टी.एस. पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, साइबर सेल के उप निरीक्षक पारस पटेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा का योगदान सराहनीय रहा।
आरोपी
(01) प्रमोद कुमार लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी थाना अकलतरा
(2) सनत कुमार भारद्वाज उम्र 41 वर्ष साकिंन बम्हनी थाना अकलतरा