Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बाइक से शराब परिवहन करते, 2 आरोपी गिरफ्तार

बालोद । आदतन शराब परिवहन करने वाले दो आरोपीयों को अर्जुन्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुखबीर सूचना पर अर्जुंदा पुलिस द्वारा ग्राम मटेवा चौक के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल वाहन कमांक सी०जी० 04 एल एफ 4751 से आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति अपना नाम घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छ0ग०) का रहने वाला बताया।

लाल रंग के हीरो एच एफ डिलक्स कंपनी के मोटर सायकल क्रं० सी०जी० 04 एल एफ 4751 में दोनों संदेहियों के बीच में रखे एक काले रंग का कपड़े का थैला की तलाशी ली गई जिसे खोलकर देखने पर थैले में रखा 32 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये मिला। आरोपीयों द्वारा शराब परिवहन करने संबंधी दस्तावेज नही होने से उक्त 32 पौवा देशी शराब व मोटर सायकल सी०जी० 04 एल एफ 4751 कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 32880 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles