Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आंध्र प्रदेश में फार्मा फैक्ट्री अग्निकांड में अब तक 17 लोगों की मौत, 33 घायल

आंध्र प्रदेश के अचुटापुरम में बुधवार को फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हुई। विजया कृष्णन ने बताया, फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को लंचटाइम के वक्त हुआ। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हो। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग की छह दमकल गाड़ियां बचाव कार्य में लगी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles