सूरजपुर । जिले में शादी समारोह में खाना खाने से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। मामला भैयाथान के केवरा गांव का है।
दरअसल, रविवार को पंडो बस्ती के एक घर में विवाह हो रहा था। उसी शादी घर में खाना खाने से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट दर्द के साथ ही उल्टी और चक्कर आने जैसी दिक्कत शुरू हो गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। डॉक्टरों ने कहा कि, सभी मरीज खतरे से बाहर है। सभी मरीजों को कुछ देर बाद घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि गर्मी बहुत तेज है। गर्मी के दिनों में बाहर का खाना खाने से बचें, ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीएं और लू से बचे।