प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा 1486 विद्यार्थियों ने दी

0
34
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

मोहला । प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक किया गया। प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र 1598 विद्यार्थियों में से 1023 बालिका एवं 575 बालक थे। परीक्षा में 926 बालिका एवं 524 बालक इस प्रकार कुल 1486 विद्यार्थी उपस्थित रहें। 61 बालिका एवं 51 बालक अनुपस्थित रहें। प्रवेश परीक्षा हेतु जिलें में कुल 07 परीक्षा केन्द्र बनायें गये थे। इन विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय एवं अध्ययन के साथ-साथ मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। परीक्षा संचालन के दौरान अविनाश ठाकुर जिला नोडल अधिकारी (परीक्षा), एस.डी.एम. मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोसरिया, तहसीलदारों एवं नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया गया। सभी परीक्षा संचालन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।