जांजगीर । सांप के डसने से 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। विमला कश्यप शनिवार को अपने घर में सोई थी। तभी सांप ने उसे डस लिया। परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां छात्रा ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम कोसला में शाउमाशा की छात्रा व दयानंद कश्यप की बेटी विमला को घर में सांप ने डस लिया। परिजन उसे पामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे भर्ती किया, लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया। इस दौरान छात्रा की मौत हो गई।
Top 5 This Week
Related Posts
CG BREAKING: सांप के डसने से 11वीं की छात्रा की मौत
[smartslider3 slider="2"]