दक्षिण अफ्रीका । दक्षिण अफ्रीका में एक प्लैटिनम खदान में श्रमिकों को सतह पर ले जाते समय एक लिफ्ट अचानक 200 मीटर (लगभग) नीचे गिर गई, जिसमें 11 श्रमिकों की मौत तथा 75 श्रमिक घायल हो गए। खदान संचालक ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घायलों में 14 की हालत गंभीर है।
संचालक के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम को उत्तरी शहर रस्टेनबर्ग की एक खदान में हुआ। सभी श्रमिक काम खत्म कर सतह पर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खदान संचालक इम्पाला प्लैटिनम होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निको मुलर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह इम्प्लाट्स के इतिहास का सबसे काला दिन था। उन्होंने कहा कि लिफ्ट किस वजह से गिरी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। खदान में मंगलवार को सभी परिचालन निलंबित कर दिए गए। खनिज संसाधन और ऊर्जा मंत्री ग्वेद मंताशे ने कहा कि त्रासदी की सरकारी जांच होगी।उन्होंने खदान का भी दौरा किया।
इम्प्लाट्स के प्रवक्ता जोहान थेरॉन ने कहा कि मारे गए या घायल हुए सभी 86 कर्मचारी लिफ्ट में थे। उन्होंने कहा, कुछ घायलों को गंभीर कॉम्पैक्ट फ्रैक्चर हुए हैं। थेरॉन ने कहा कि शुरूआती अनुमान के मुताबिक लिफ्ट लगभग 200 मीटर नीचे गिरी।