Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रेम में पड़कर छात्रा ने बनवाया था टेटू, ब्लैकमेल होने पर लगाई थी फांसी

भोपाल। निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाली 10 वीं की छात्रा का उसका सहपाठी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। छात्र ने धोखा करते हुए उसके साथ दुष्कर्म भी कर दिया था। भावावेष में किशोरी ने अपने शरीर पर छात्र के नाम का टेटू तक बनवा लिया था। बालिग होने पर मनमुटाव होने पर छात्रा ने उससे दूरी बनाई, तो मनचला उसे ब्लैकमेल करने लगा।

उधर टेटू भी उसके लिए मुसीबत बन गया था। तनाव बढ़ने पर 14 अगस्त को छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, खुदकुशी के लिए उकसाने, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

निशातपुरा थाना पुलिस के एएसआइ सत्येंद्र चौबे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का वर्ष 2022 में मोहल्ले में रहने वाले सहपाठी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। तब छात्र उसे घुमाने के बहाने होटल में ले गया था। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया था।12 वीं तक दोनों बालिग हो गए थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच मनुमुटाव हो गया। छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी, तो वह उसे परेशान करने लगा था। घटना के बारे में पता चलने के कारण स्वजन ने जून-2024 में छात्रा को गुना में रहने वाली उसकी बुआ के घर भेज दिया था। छात्र ने गुना पहुंचकर भी छात्रा के घर के आसपास चक्कर लगाना शुरू कर दिया था। वह छात्रा को अश्लील फोटो, वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दे रहा था। बदनामी के भय से बुआ ने छात्रा को वापस भोपाल भेज दिया। इस बीच स्वजन छात्रा के लिए रिश्ता भी तलाशने लगे, लेकिन छात्रा द्वारा सहपाठी के नाम का टेटू भी मुसीबत बन रहा था।अंतत: मानसिक रूप से परेशान होकर 14 अगस्त की शाम को छात्रा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित करण जैन को गिरफ्तार कर लिया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles