लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान रोचक और महत्वपूर्ण संदेश देते दृश्य सामने आए हैं। कहीं बरात में जाने से पहले दूल्हे ने वोट डाला तो कहीं दुल्हन ने मताधिकार का प्रयोग किया। पचमढ़ी में तो एक 106 वर्षीय महिला ने वोट डालकर लोकतंंत्र में अपना योगदान दिया। आइये आपको दिखाते हैं लोकतंत्र के इस महापर्व की ऐसी ही कुछ चुनिंदा तस्वीरें।
नर्मदापुरम के निमसाडीया मतदानकेंद्र में 18+ की बालिकाओं ने पहली बार अपने मत का उपयोग किया।
सागर के ग्राम बिजोरा में पोलिंग बूथ क्रमांक231 शासकीय प्राथमिक शाला में बारात रवानगी से पहले दूल्हा नीरज पिता अशोक अहिरवार ने अपना मतदान किया।
कटनी में विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम अगौध की नवविवाहिता माधवी यादव ने विदाई के पहले किया मतदान। माधवी का विवाह रात को हुआ है। माधवी ने शुक्रवार को अपनी विदाई के पूर्व अगौध ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 285 में मतदान किया और उसके बाद अपने ससुराल पन्ना जिले के डुहली ग्राम के लिए विदा हुईं।
टीकमगढ़ के जेरोन के वार्ड 6 रोटेरा में रानू अहिरवार की 26 अप्रैल की ही शादी है। रानू ने शादी से पहले अपना मतदाता होने का कर्तव्य निभाया और शासकीय प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 19 में मतदान किया।
टीकमगढ़ में दिव्यांग मतदाता धर्मेन्द्र रैकवार द्वारा मतदान केंद्र 130 पर मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दमोह लोकसभा क्षेत्र के रैली विधानसभा गिरवर गांव में इन चार लड़कियों ने पहली बार मतदान किया है यह मतदान को लेकर बेहद उत्साहित है।
दमोह के पथरिया विधानसभा में मतदान केंद्र 168 सेक्टर क्रमांक 18 में मतदान के लिए दूल्हा एवं उनके परिजन बारात जाने से पूर्व मतदान के लिए उपस्थित हुए।