

यूपी के गोंडा में बड़ा हुआ रेल हादसा
गोंडा //
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। अब तक 3 यात्रियों की मौत की जानकारी है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है।
यूपी सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960