कोरबा I जिले मे सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्श रोबिनसन गुडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पंकज ठाकुर द्वारा सभी थाना/चौकियों प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र मे भीड़ भाड़ इलाके बजार, मंदीर, दुकानों के आसपास सघन पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए थे। थाना दीपका के प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया। इसी कम मे 28.11.2023 को दीपका पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के समय दीपका बजार हटरी के पास भीड़भाड इलाके मे दो व्यक्तियों दुर्गेश चौहान पिता पुचम लाल चौहान उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम केशला थाना हरदीबजार एवं अपचारी बालक के द्वारा मोटर सायकल को खोलते हुए पकड़ा गया, शुरूआती पुछताछ में उन लोगो के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था।
उससे कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम लोग यहाँ मोटर सायकल चोरी करने आये थे। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपीयों द्वारा कोरबा जिला मे और भी अपने अन्य साथियों ओम प्रकाश पैकरा पिता विश्राम सिंह पैकरा उम्र 23 वर्ष साकिन जमनीमुड़ा थाना पाली एवं महेश सिंह कंवर पिता प्रताप सिंह कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन अमझर थाना कटघोरा के साथ मिलकर कोरबा जिले के अन्य स्थानों पर मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। उनके दोनो साथियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। चारों आरोपियों से पूछताछ मे उनके कब्जे से 10 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।
*मोटर सायकल निम्नानुसार हैः-*
01. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EDNHA43793
02. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EVNHL54729
03. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EDNHK05285
04. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EVMHFA6910 चेचिस नंबर MBLHAW116MHF31692
05. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EVLHKB1621
06. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EDN4D01864
07. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EDNHC55807 चेचिस नंबर MBLHAW125MHC36303
08. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11E8PGC18195 चेचिस नंबर MBLHW234PGC15878
09. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11EDNHH54793 चेचिस नंबर MBLHAW127NHH20295
10. हीरों स्प्लेण्डर, इंजन नंबर HAIOAGHHFF0671 चेचिस नंबर MBLHAR071HHF70574
11. हीरों स्प्लेण्डर प्लस, इंजन नंबर HA11E7EHC4522 चेचिस नंबर DLHAW222PHC05254
आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोटर सायकल किमती लगभग 08 लाख जप्त कर बरामद किया गया। चोरी होने की प्रबल संभावना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 262/2023, 325/2023, 310/2023, 405/2023, 236/2023, 245/2023 धारा 379 भादवि. मे आरोपीयों को आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया है। बॉकी अन्य मे 41 (1-4) जा0 फौ० धारा 379 भादवि. की कार्यवाही की गई है।
इसी कम मे थाना कटघोरा प्रभारी तेज कुमार यादव के नेतृत्व मे कटघोरा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान विशेष सुत्रों से संदेही प्रकाश दास महंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर प्रार्थी का नया नीले रंग का प्लेटिना एवं सफेद रंग की एक्टिवा सीजी 10एआर 8140 रूची आटो कटघोरा के पास से चोरी करना तथा कटघोरा क्षेत्र से अलग अलग जगहो से आरोपी के कब्जे से चोरी गए मोटर सायकल गाढ़ा लाल रंग का सीडी 100 एसएस सीजी 12 ए 0301, सीटी 100 काले रंग का सीजी 12 बीए -0717 कुल 05 नग मोटर सायकल जुमला 02 लाख रूपये को बरामद कर पुलिस कब्जा लिया गया। दोनो थानों के प्रकरणों मे आरोपियों को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है।